पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच अटारी बॉर्डर पर भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौट जाने की अनुमति दी गई है. इसके बावजूद पाकिस्तान की तरफ से सुबह से ही गेट नहीं खोले गए हैं.पाकिस्तान द्वारा ना तो अपने नागरिकों को वापस लिया जा रहा है और ना ही पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस भारत की ओर आने दिया जा रहा है.भारतीय इमिग्रेशन काउंटर पर इमिग्रेशन अधिकारी पाकिस्तान द्वारा गेट खोले जाने का इंतजार कर रहे हैं.

अटारी बॉर्डर पर सुबह से आए पाकिस्तानी नागरिक अभी भी गाड़ियों में बैठे पाकिस्तान जाने का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से अभी गेट नहीं खोले गए हैं. भारत सरकार के नए आदेश को रिव्यू किया जा रहा है. पाकिस्तान की तरफ से गेट खोले जाने के बाद बीएसएफ डॉक्यूमेंट्स चेक करके पाकिस्तानियों को बॉर्डर क्रॉस करने देगी. फिर इमिग्रेशन चेक करके पाकिस्तानी वापस जा पाएंगे. सुबह से एक भी पाकिस्तानी नागरिक ने अभी तक बार्डर क्रॉस नहीं किया है.

पाकिस्तानी महिलाओं का दर्द

बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ के गेट नहीं खोले गए. इसके बाद अटारी बॉर्डर से भारत से पाकिस्तान की ओर जाने वाले पाक नागरिकों को बैरंग ही वापिस लौटना पड़ा.इस दौरान कुछ महिलाएं रोती हुई दिखाई दीं और उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों से निवेदन किया कि उन्हें आगे पाकिस्तान की तरफ जाने दें, वो पाकिस्तान इमिग्रेशन से निवेदन करके गेट खुलवा लेंगी.

हालांकि, उन्हें बीएसएफ द्वारा बताया गया कि प्रोटोकॉल के हिसाब से दोनों देशों के इमिग्रेशन काउंटर खुले होने चाहिए तभी कोई पाक नागरिक कागजी कार्रवाई पूरी करके दूसरी तरफ जा सकता है. फिलहाल पाकिस्तान इमिग्रेशन की तरफ से पाकिस्तान नागरिकों को लेने को लेकर कोई सूचना नहीं है.कई परेशान पाकिस्तानी यात्री वापस अमृतसर की ओर मुड़ गए. उन्होंने कहा कि रात में होटल में रहेंगे और सुबह अटारी बॉर्डर से फिर पाकिस्तान जाने का प्रयास करेंगे.

चार बार पाकिस्तान से कही गई ये बात

सूत्रों का कहना है कि भारतीय इमिग्रेशन की तरफ से आज चार बार पाकिस्तान को गेट खोलकर अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए कहा गया. पाकिस्तान इमिग्रेशन और अथॉरिटीज को बताया गया कि दूसरी तरफ भारत की सीमा में पाकिस्तान आने के लिए उनके नागरिक परेशान हो रहे हैं. चारों बार पाकिस्तान की तरफ से टाल-मटोल का रवैया अपनाया गया और अफसरों से परमिशन लेने की बात कहकर टाल दिया गया. इसके बाद करीब 4 बजे भारतीय इमिग्रेशन की तरफ से भी भारतीय गेट बंद किए गए.

क्या है भारत सरकार का नया आदेश?

अटारी इंटरनेशनल बॉर्डर बंद करने के फैसले पर भारत सरकार ने 1 मई को पाकिस्तान के नागरिकों को बड़ी राहत दी. भारत सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एक मई को अटारी इंटरनेशनल बॉर्डर से तमाम आवाजाही बंद किए जाने और व्यापार को पूरी तरह से बंद किए जाने के आदेश के बावजूद पाकिस्तानी नागरिकों को अभी भी बॉर्डर क्रॉस करने की राहत जाएगी. अगले आदेश तक भारत में मौजूद पाकिस्तान के नागरिक अटारी बॉर्डर से वापिस अपने वतन लौट सकते हैं.

वैलिड ट्रेवल वीजा, तमाम दस्तावेज दिखाने और किसी कारण से भारत में फंसे नागरिकों को अभी भी बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति दी जाएगी. इससे पहले भारत सरकार ने 1 मई को अटारी बॉर्डर से तमाम नागरिक आवाजाही और व्यापार ऑपरेशंस पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी किए थे. मगर, अब पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार से बड़ी राहत मिली है.