राम मंदिर में लगाए जा रहे सागवान के अद्भुत दरवाजे....1000 साल होगी उम्र...100 किलो सोने की चढ़ेगी परत
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार प्रभु राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है, मंदिर के भूतल पर जहां प्रभु राम विराजमान हैं, तो प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की जानी है, लेकिन प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना के पहले वहां पर दरवाजा लगाया जा रहा है और खास बात यह है, कि यह दरवाजा महाराष्ट्र के सागवान की लकड़ी से बनाया गया है. इस दरवाजे की उम्र करीब 1000 वर्ष होगी और इनमें सोने की परत चढ़ाई गई है.
100 किलो सोने की दरवाजों पर चढ़ेगी परत
आपको बता दें, इस दरवाजे पर पहले तामपत्र लगाया गया है, उसके बाद उस पर सोने का लेप चढ़ाया गया है .मिली जानकारी के अनुसार यह दरवाजा 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. वहीं राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे. इनमें से 42 दरवाजों पर कुल 100 किलो सोने की परत चढ़ाई जाएगी. महाराष्ट्र से आई सागवान की लकड़ी से बने दरवाजों की आयु 1000 साल बताई जा रही है.
राम दरबार की होगी स्थापना
आपको बता दें, राम मंदिर में प्रथम तल पर दरवाजा लगने के बाद, यहां राम दरबार की स्थापना की जाएगी. जून के महीने से राम भक्त रामलला के दर्शन के साथ-साथ राम दरबार के भी दर्शन कर सकेंगे. बता दें, कि राम मंदिर को नगर शैली पर बनाया गया है मंदिर के सभी स्तंभ और दीवारों पर देवी देवताओं की प्रतिमा को उकेरा गया है.
दरवाजों पर की गई है बेहतरीन नक्काशी
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा की मानें, तो मंदिर की दीवारों और दरवाजों पर की गई खूबसूरत नक्काशी देखने के बाद बस आप निहारते रह जाएंगे. इतनी अद्भुत और अलौकिक नक्काशी की जा रही है. मंदिर का निर्माण लगभग पूर्ण होने की तरफ है. मंदिर के परकोटे में मूर्तियों को भी स्थापित कर दिया गया है. अब जल्द ही राम दरबार की स्थापना की जाएगी.