हरियाणा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. दरअसल, कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हरियाणा पुलिस के डीएसपी जितेंद्र सिंह बीजेपी नेता मनीष सिंगला के सामने मांफी मांगते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया है कि सत्ता और अहंकार के नशे में चूर होकर बीजेपी नेता अब पुलिस अधिकारियों ने मांगी मंगवा रहे हैं.

दरअसल, सीएम के कार्यक्रम में डीएसपी जितेंद्र सिंह बीजेपी नेता को पहचान नहीं पाए थे. इसलिए उनसे मांफी मंगवाई गई. जानकारी के मुताबिक, साइक्लोथॉन कार्यक्रम के दौरान मंच पर बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. इस दौरान डीएसपी जितेंद्र सिंह ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल के बेटे मनीष सिंघला को पहचान नहीं पाए, और उनको मंच से नीचे उतार दिया था. इसी वजह से उनसे सार्वजनिक मांफी मंगवाई गई और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

माफी मांगने का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि डीएसपी जितेंद्र सिंह मांफी मांग रहे हैं. उनके द्वारा कहा गया कि उनकी मांशा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. अगर किसी को मेरे द्वारा तकलीफ हुई है तो मांफी मांगता हूं. वहीं बीजेपी नेता मनीष सिंगला द्वारा इस मामले को यहीं खत्म कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वो अंजाने में हुआ उनकी तरफ से अब कोई शिकायत नहीं है.

दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को घेरा
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने वीडियो शेयर कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सत्ता और अहंकार का नशा बीजेपी नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. बीजेपी नेता हरियाणा पुलिस के डीएसपी से मांफी मंगवा रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा की वजह सिर्फ इतनी है कि वो सीएम के कार्यक्रम में बीजेपी नेता को पहचान नहीं पाए. उन्होंने आगे लिखा कि सीएम के करीबी साथी सरकार और वर्दी दोनों की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं.