परशुराम जी की महाआरती के आयोजन में पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि देगा ब्राह्मण समाज

भोपाल | धार्मिक एवं सामाजिक कल्याण को समर्पित संस्था श्री परशुराम ब्राह्मण सेना मप्र विगत 8 वर्षों से भोपाल के काली मंदिर चुनाभट्टी क्षेत्र में भगवान् परशुराम जी की महाआरती का आयोजन करती आ रही हैं, 29 अप्रैल 2025 को इस भव्य आयोजन का 9 वां वर्ष है | अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर परशुराम सेना एवं समस्त सनातनी एवं ब्राह्मण समाज महा आरती में सम्मलित होंगे एवं बड़ी संख्या में समाज के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व्यवसाई बंधु महिला शक्ति भी महा आरती में सहभागी बनेंगे | कार्यक्रम की शुरुआत पहलगांव आतंकी हमले में मृत आत्माओं को 2 मिनिट की श्रधांजलि देने एवं विश्व में प्रेम शांति बने रहने की प्रार्थना के साथ होगी तत्पश्चात गंगा आरती की तर्ज पर ढोल नगाड़ों के साथ कर्मकांडी ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोपचार विधि से आरती की जाएगी | विभिन्न प्रस्तुतियां महाआरती के आकर्षण का केंद्र रहेंगी | भगवान् श्री परशुराम ब्राह्मण सेना भोपाल के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एवं भव्य महाआरती के आयोजक पंडित अजय मिश्रा ने सभी सनातनियों से इस भक्तिमय का हिस्सा बनने एवं पुन्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है |