राजस्थान हाईकोर्ट में संविदाकर्मी फांसी के फंदे पर झूला, पुलिस जांच में जुटी

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में एक संविदाकर्मी ने आत्महत्या कर ली। शव हाईकोर्ट परिसर के थर्ड फ्लोर पर एक कमरे में लटका मिला। पुलिस ने बताया कि बांदीकुई के रहने वाले मनीष सैनी ने आत्महत्या की है। वह पिछले काफी समय से राजस्थान हाईकोर्ट में संविदाकर्मी के रुप में काम कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक मनीष सैनी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे रोज की तरफ काम पर हाईकोर्ट आया। हाईकोर्ट के बी-ब्लॉक स्थित थर्ड फ्लोर पर अपील सेक्शन के कमरे में मनीष ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहां कार्यरत कर्मचारी जब कमरे के आए तो उन्हें मनीष फंदे से लटका मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और शव का पंचनामा बनाया।
आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाकर तुरंत एफएसएल टीम को बुलाया। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस ने मृतक मनीष के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। उनके आने पर ही आत्महत्या क्यों की इसके कारणों की जानकारी मिल सकेगी।