नई दिल्ली ।  लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की कंगना रनौत पर कथित टिप्पणी का मामला गरमा गया है। बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में लगी है। नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने भी कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी को बेहद ही शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने कहा कि देश की बेटी के लिए ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल शर्मसार करने वाली बात है। बीजेपी नेता और नई दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि कंगना रनौत  पर टिप्पणी से कांग्रेस की मानसिकता का साफ तौर से पता चलता है। बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, जो भारत की बेटी और महिला है, उसके लिए ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। यह बेहद चौंकाने वाला है और इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता ने कंगना रनौत के खिलाफ बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सोनिया गांधी एक मातास्वरुपा हैं और एक पुत्री की मां हैं। क्या उनको उनकी आत्मा नहीं कटोचती है कि ऐसी भाषा का प्रयोग उनकी पार्टी के लोगों ने किया है। सुप्रिया श्रीनेत पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए वॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में सुप्रिया श्रीनेत ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किसी पैरोडी अकाउंट ने संबंधित पोस्ट किया है। इस मसले पर बीजेपी के कई नेता सुप्रिया श्रीनेत के साथ कांग्रेस को घेरने में जुटे हैं। इससे पहले शाइना एनसी ने भी इस मसले को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए और कहा कि अब समय आ गया है कि हम रूढ़िवादिता से लड़ें।