नई दिल्ली । साइबर ठगों ने लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से पौने पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। ठगों ने व्यक्ति के कागजात पर तीन अलग-अलग बैंक से पौने आठ लाख रुपये का लोन दिलवाया। इसके बाद गलती से ज्यादा लोन की राशि आने का हवाला देकर पौने पांच लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। जब बैंकों से ईएमआई के लिऐ फोन आए तो धोखाधड़ी का पता चला। अशोक विहार फेस तीन निवासी कालू सिंह ने साइबर पुलिस को बताया कि वह निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्हें बीते दिनों एक दुकान पर अंजान व्यक्ति मिला। उसने अपना नंबर देते हुए लोन दिलाने की पेशकश की। जब कालू ने उस नंबर पर फोन किया तो आरोपित ने कागजात मांगे और तीन लाख रुपये के लोन अप्रूवल की बात कही। इसके बाद कालू के बैंक खाते में सात लाख 74 हजार रुपये भेज दिए गए। आरोपित ने राशि आने के बाद कालू से कहा कि उनके खाते में गलती से पौने पांच लाख रुपये अधिक आ गए हैं वह उन्हें बैंक के खातों में वापस कर दे। इसके आद आरोपित ने फर्जी तरीके से अपने खातों में यह राशि ट्रांसफर करा ली। एक महीने बीतने के बाद तीन बैंकों से उन्हें ईएमआई भरने के लिए फोन आए, तब उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी मिली। साइबर पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।