नई दिल्ली । यहां जहूरुद्दीन ने अपने ममेरे भाई शाहिद को कुछ समय पूर्व दस हजार रुपये उधार दिए थे। रुपये वापस मांगने पर शाहिद पैसे देने में आनाकानी कर रहा था। विवाद के बाद शाहिद ने हत्या कर दी। दिल्ली के दयालपुर स्थित चांदबाग इलाके में शनिवार दोपहर उधार दिए गए रुपये वापस मांगने पर शाहिद ने रिश्ते के भाई जहूरुद्दीन की चाकू मारकर हत्या कर दी। जहूरुद्दीन ने ममेरे भाई शाहिद को कुछ समय पूर्व दस हजार रुपये उधार दिए थे। रुपये वापस मांगने पर आरोपी पैसे देने में आनाकानी कर रहा था। इस बात को लेकर हुए विवाद के बाद शाहिद ने अपने ममेरे भायी की हत्या कर दी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि जहूरुद्दीन परिवार के साथ गली नंबर-2 एफ-ब्लॉक, चांदबाग में रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा 2 बेटे व 3 बेटियां हैं। परिवार का जूते-चप्पल बनाने का कारोबार है। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे जहूरुद्दीन गली नंबर-3 भारत डेयरी 25 फुटा रोड पर मौजूद थे। इस बीच शाहिद वहां पहुंचा। दोनों रुपयों को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद अचानक आरोपी ने चाकू निकालकर जहूरुद्दीन को मार दिया। गंभीर हालत में पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने जहूरुद्दीन के बेटे सोहेल के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।