अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल ने 24 घंटों के अंदर दो अलग-अलग घटनाओं में पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो घुसपैठियों को पकड़ा है। इनमें से एक अफगानिस्तान का रहने वाला है। जबकि, दूसरा पाकिस्तान से भारतीय सीमा में पहुंचा नाबालिग है, जो पेपरों में फेल होने के डर से भारतीय सीमा में आ गया। फिलहाल, दोनों को पकड़ जांच शुरू कर दी गई है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बयान में बताया कि तरनतारन जिले के एक गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने एक युवक को पकड़ा। पकडऩे के बाद उससे पूछताछ शुरू की गई। आरोपी की पहचान अबू बकर के रूप में हुई और कहा कि वह 16 साल का है। पाकिस्तान के पंजाब के कसूर का निवासी है।