दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े घोटाला मामले में बृहस्पतिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से बड़ी खबर आई है। इस मामले में ईडी ने लोगों से घंटों पूछताछ की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में जगदीश कुमार अरोड़ा और अनिल कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

आज होगी कोर्ट में पेशी

इससे पहले ईडी मुख्यालय में ही अधिकारियों ने दोनों से घंटों पूछताछ की थी। माना जा रहा है कि पूछताछ में कई ऐसे खुलासे हुए हैं जिनके आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ईडी आज ही जगदीश कुमार अरोड़ा और अनिल कुमार अग्रवाल को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए इनका रिमांड मांगेगी।