नई दिल्ली में लगातार दूसरे दिन वीआइपी मूवमेंट के कारण कई मार्ग बंद होने चलते सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

मंगलवार को राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर जाने वाले मार्ग पर वीआईपी मूवमेंट के कारण विकास मार्ग रिंग रोड बहादुरशाह जफर मार्ग, कश्मीरी गेट सहित कई रास्तों पर लंबा जाम है। जाम की वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मेट्रो स्टेशन भी हुआ बंद

नई दिल्ली में वीआइपी मूवमेंट होने चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आइटीओ मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया था। आइटीओ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही दो गेट भी बंद कर दिए गए थे।

पैदल जाने वाले भी हुए परेशान

वीआइपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा को ध्यान में रख आइटीओ, प्रगति मैदान आदि स्थानों पर पैदल चलने वालों केा भी मूवमेंट के चलते रोक कर रखा गया था।

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजघाट पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हुए हैं, इसके चलते यातायात को रोका गया है। इसके साथ ही ITO मेट्रो स्टेशन भी बंद किया गया है। कुछ समय के लिए यहां से निकलना-जाना प्रतिबंधित किया गया है।

विकास मार्ग पर लगा जाम

विकास मार्ग, रिंग रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, कश्मीरी गेट , मंडी हाउस समेत कई रास्तों पर लंबा जाम है। यह तस्वीर विकास मार्ग की है। 

डिवाइडर पर चढ़ी डीटीसी बस

नरेला को अलीपुर से जोड़ने वाली सड़क पर अनाज मंडी के पास एक डीटीसी बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे यातायात बाधित हो रहा है।