नई दिल्ली । गैर बीजेपी शासित राज्यों में कथित ऑपरेशन लोटस 2.0 को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आमदी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की ये पहली कोशिश नहीं है, जब आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। आतिशी ने दावा किया कि अगर बीजेपी नेता लोकतांत्रित तरीके से नहीं चुने जाते तो वे इसी तरह के असफल प्रयास करते हैं। आतिशी ने कहा कि आतिशी ने कहा कि उन सात विधायकों को 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस उन राज्यों में सत्ता में आने के लिए भाजपा द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति है। अगर बीजेपी नेता लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नहीं होते तो वे इसी तरह की चाल चलते है। अतिशी ने कहा कि महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश इसके उदाहरण हैं। वहीं केजरीवाल ने कहा कि भाजपा किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं करना चाहती, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रही है। पिछले 9 साल में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए, लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी एमएलए भी मजबूती से साथ हैं। वहीं आतिशी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में दिल्ली आम आदमी पार्टी नेतृत्व वाली सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी एमएलए भी मजबूती से साथ हैं।