नई दिल्ली । कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी अचानक ज्यादा बढ़ गया है। इस वजह से तीन सप्ताह बाद रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 400 के पार पहुंचने के कारण हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार हवा की गति कम, कोहरा व वातावरण में नमी अधिक होने के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में अधिक ऊपर नहीं उठ पाए। इस वजह से प्रदूषण का स्तर अधिक बढ़ गया। सोमवार व मंगलवार को भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार रहेगी। इसके बाद एयर इंडेक्स घटकर 400 से नीचे आने की संभावना है। लेकिन मंगलवार के बाद भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। सीपीसीबी के अनुसार सुबह दस बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 458 पहुंच गया था। इसके बाद एयर इंडेक्स थोड़ा कम हुआ और दिल्ली में 24 घंटे का औसतन एयर इंडेक्स 447 रहा जो गंभीर श्रेणी में है। ऐसे में दिल्ली की आबोहवा दमघोंटू बनी रही। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 399 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स में 48 अंक की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली 37 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 24 जगहों पर एयर इंडेक्स 450 से अधिक खतरनाक श्रेणी में रहा। इससे पहले दिल्ली में पिछले 24 दिसंबर को एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में 411 था।