नई दिल्ली । खजूरी खास में बदमाशों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। लूट का विरोध करने पर दो बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल होकर जब पीड़ित चिल्लाया कि वह पुलिस वाला है तो बदमाश भाग गए। दोनों बदमाश पुलिसकर्मी से पर्स लूटकर ले गए। उसमें 350 रुपये और कीमती कागजात रखे हुए थे। घायल हालत में जुगल मेघवाल को इलाज के लिए जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे जीटीबी रेफर कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर खजूरी थाना पुलिस ने लूट समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। जुगल मेघवाल मूलरूप से राजस्थान के नागौर जिले के हैं। उनकी तैनाती खजूरी खास स्थित दिल्ली पुलिस की पहली बटालियन में है। वह सोमवार को किंग्सवे कैंप स्थित न्यू पुलिस लाइन में अपने एक दोस्त से मिलने के लिए गए थे। उन्होंने वर्दी नहीं पहनी हुई थी। दोस्त से मिलने के बाद वह बस से शाम करीब सात बजे खजूरी चौक पर पहुंचे। वहां से पैदल अपने कैंप जाने लगे। तभी झाड़ियों में से दो बदमाश आए और उन्हें घेरकर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू निकाला और ताबड़तोड़ वार कर दिए। कमर, कूल्हे और हाथ पर चाकू लगने से पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों ने उनकी जेब से पर्स लूट लिया। पीड़ित ने चिल्लाया कि वह पुलिसकर्मी है। यह सुनते ही पुलिसकर्मी उसे छोड़कर वापस झाड़ियों में भाग गए।