नई दिल्ली । दो से तीन दिनों तक वायु प्रदूषण से राहत मिलने के बाद अब दिल्ली वाले मौसम का डबल अटैक झेलने के लिए तैयार रहें। ऐसा इसलिए कि अभी तक तो राजधानी में रहने वाले गंभीर प्रदूषण की वजह से पिछले एक पखवाड़े से ज्यादा समय से परेशान रहे हैं अब उन्हें ठंड की मार को झेलने के लिए तैयार रहना होगा। ऐसा इसलिए कि भारत मौसम विभाग ने हवा चलने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट की आशंका जाहिर की है। साथ ही कहा है कि धुंध कहर पहले की तरह जारी रहेगा। यानी अगले कुछ दिनों तक दिल्ली वालों को प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद कम है। दरअसल, दिल्ली में बुधवार की सुबह वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब रही। आईएमडी के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई बुधवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर 394 रहा। यानी एक बार फिर वायु प्रदूषण का स्तर क्रिटिकल कंडीशन के करीब तक पहुंच गया है। जबकि एक दिन पहले मंगलवार को एक्यूआई 365 दर्ज किया गया था। सोमवार को औसत तापमान 348 और रविवार को 301 दर्ज किया गया था। रविवार को मामूली सुधार के बाद दिल्ली में एक्यूआई में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है। बुधवार को एक्यूआई बढ़कर क्रिटिकल श्रेणी तक पहुंच गया है। दरअसल, हवा की अनुकूल स्थिति की वजह से प्रदूषण के स्तर में सुधार को देखते हुए केंद्र ने शनिवार को सार्वजनिक निर्माण से संबंधित एवं निर्माण कार्य पर प्रतिबंध तथा दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक सहित कड़े प्रतिबंध हटा लिए थे, जिसके बाद से एक्यूआई के स्तर में वृद्धि हुई है। यानी इस फैसले को अब जल्दबाजी में उठाया गया कदम माना जा रहा है। ये उपाय केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के अंतिम चरण यानी ग्रैप 4 के अंतर्गत आते हैं, जिसे ‘ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान’ यानी क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) कहा जाता है।