बरेली । मध्य प्रदेश चुनाव में सीटों पर विवाद में सपा से तनातनी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने पर अखिलेश यादव की टिप्पणी को पुरानी बात कहकर खारिज कर दिया, लेकिन यह तंज कस दिया कि आजम खां यदि कांग्रेस में होते तो उन पर यह जुल्म न होता। 
दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन सकलैन मियां के इंतकाल पर प्रियंका गांधी का शोक संदेश लेकर बरेली पहुंचे अजय राय ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आखिलेश यादव को बड़ा दिल दिखाकर कांग्रेस का साथ देना चाहिए। हम 5 राज्यों में चुनाव जीत रहे हैं।
आजम खां को फिर जेल भेज दिए जाने पर उन्होंने कहा कि उनके साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया जा रहा है। आजम खां ने लोगों के लिए बहुत काम किए हैं। जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना उनमें से एक है। सर्किट हाउस में रुकने के बाद अजय राय अपने कार्यकर्ताओं के साथ सकलैन मियां के जनाजे की नमाज में शामिल होने अय्यूब खां चौराहे पहुंचे। यहां रुकने बाद उन्होंने कालीबाड़ी में काली मंदिर में पूजा अर्चना की। उनके साथ प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव, प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार, प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. केबी त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला प्रवक्ता राज शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, तबरेज खान, मेहंदी हसन, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, योगेश जौहरी, फिरोज खान, मुकेश वाल्मीकि, अनिल देव शर्मा, सुरेंद्र सोनकर, सरवत हुसैन हाशमी, मसूद अली पीरजादा, रवि शर्मा आदि मौजूद थे।