नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत 1 अक्टूबर को मेगा उत्सव की योजना बनाई है। यह मेगा उत्सव 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर समाप्त होगा। दिल्ली नगर निगम ने 1 अक्टूबर यानी रविवार को दिल्ली के सभी 250 वार्डों में श्रमदान के रूप में स्वच्छता कार्यक्रमों की योजना बनाई है। यह सफाई अभियान सुबह 10 बजे एक घंटे के लिए 500 स्थानों पर एक साथ चलाया जाएगा और उम्मीद जताई जा रही है कि काफी संख्या में लोग इस स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ेंगे। स्थानीय पार्षद, विधायक, सांसद, आरडब्ल्यूए, मार्केट एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन, स्कूल और कॉलेज के छात्र, विभिन्न सरकारी एजेंसियों के गणमान्य व्यक्तियों सहित आम जनता स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। इस उद्देश्य के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। दिल्ली नगर निगम का लक्ष्य सभी 500 स्थानों की स्वच्छता पर फोकस करके स्थिति में स्वच्छता मानकों को प्राप्त करना है। इस अभियान में ठोस कूड़ा प्रबंधन, सेंट्रल वर्ज और किनारे की मलबा हटवाना, पार्कों, एमसी भवनों और प्रतिष्ठानों, नगर निगम स्टोरों आदि की सफाई करना शामिल होगा, जिसमें इस उद्देश्य के लिए समुचित रुप से मानव संसाधन और उपयोगी मशीनरी को तैनात किया जाएगा। इस मेगा उत्सव की महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि 500 ​​स्थानों पर एक साथ चलाए जा रहे एक घंटे के स्वच्छता अभियान के कारण घर-घर से कचरा संग्रहण जैसे नियमित स्वच्छता कार्य प्रभावित न हों, इसकी पूरी व्यवस्था की गई है।  स्वच्छता पखवाड़े के तहत चयनित 25 सड़कों के अलावा एमसीडी द्वारा सबसे व्यस्त महात्मा गांधी रोड उर्फ ​​रिंग रोड को साफ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सुबह 10 से 11 बजे तक पार्किंग ठेकेदारों द्वारा पार्किंग स्थलों की सफाई की जाएगी साथ ही इस अवसर पर बड़े पैमाने पर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई जाएगी।  नगर निगम 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (पखवाड़ा) मना रहा है, जिसमें निगम के सभी बारह जोन उत्साहपूर्वक रुप काम कर रहे हैं। निगम ने भारतीय स्वच्छता लीग 2।0, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया है, कचरा की दृष्टि से संवेदनशील केंद्रों  की पहचान कर इसकी सफाई की है और इस स्थानों पर फूलों के गमले लगाने, बैठने की सुविधाएं बनाने आदि के माध्यम से उन केंद्रों और स्थानों को नया रूप दिया है। ताकि लोग यहां पर फिर से गंदगी ना डाले और सफाई व्यवस्था स्थापित हो सके। इस अभियान के तहत, निगम ने बड़ी संख्या में कूड़ेदान, सार्वजनिक शौचालय, जीवीपी, कूड़ा ढोने वाले वाहनों जैसी स्वच्छता संपत्तियों की सफाई और मरम्मत करवाई गई है और शहीदी पार्क, पीतमपुरा में पेसिफिक मॉल, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयोर बादली में स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमों में  बच्चों और किशोरों सहित आम जनता ने बड़ी संख्या में क्विज़, पेंटिंग, प्रदर्शनियों में भाग लिया और  संगीत कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों और कवि सम्मेलनों का आनंद लिया। दिल्ली नगर निगम को उम्मीद है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान जन भागीदारी जन आंदोलन में तब्दील हो जाएगी और हम जल्द ही स्थायी आधार पर एक बेहतर स्वच्छ और हरित दिल्ली का निर्माण करने में सक्षम होंगे।