जयपुर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल 14  सितम्बर, 2023 को राजस्थान का दौरा करेंगे। इस एकदिवसीय यात्रा में वे जयपुर, टोंक और अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उपराष्ट्रपति अपने विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली से राजस्थान के लिए रवाना होंगे जहां सबसे पहले वे टोंक जाएंगे और अविकानगर स्थित केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान का दौरा कर वहां के वैज्ञानिकों और स्टाफ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति जयपुर में बांध सुरक्षा पर अयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तदुपरांत वह जोबनेर स्थित करण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों  से संवाद करेंगे। तत्पश्चात उपराष्ट्रपति अज़मेर जाएंगे और वहां सुरसुरा स्थित वीर तेजा मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे।