नई दिल्ली। विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा को सोमवार यानी 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा को स्थगित किए जाने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते के दौरान दोनों सदनों में सरकार के एजेंडे पर कामकाज की सूची के बारे में जानकारी दी है। 

उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते सरकार दोनों सदनों में कई बिलों पर चर्चा करेंगी, जिसमें सरकार द्वारा लाया गया दिल्ली अध्यादेश विधेयक (NCSSA अध्यादेश), 2023 भी शामिल है।

वहीं, दिल्ली सरकार केंद्र द्वारा लाए इस अध्यादेश का लगातार विरोध कर रही है। सरकार के दिल्ली विधेयक को सदन में पेश करने के एलान के बाद अब NDA vs INDIA गठबंधन की दोनों सदनों में अग्निपरीक्षा देने देखने को मिलेगी।