राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी और हीटवेब को देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त और सभी निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। बंद के अनुसार, राज्य के सभी स्कूलों में 6 जून से 14 जून तक के लिए बंद रहेंगे। इसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जिला उपायुक्तों और शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया गया है। निजी स्कूल में तो अभी भी ग्रीष्मावकाश है, लेकिन सरकारी और सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल 5 जून से ही खोल दिए गए थे। राज्य में पिछले एक दो हफ्तों से भयंकर गर्मी पड़ रही है। झारखंड के अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सीयस के पार चला गया है। गोड्डा जिले कि बात करें तो वहां का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी की सबसे अधिक बच्चों पर पड़ रही है। इसका असर अस्पतालों में भी देखने को मिल रही है। राज्य में गर्मी के कारण मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अस्पतालों आने वाले मरीजों में अधिकतर संख्या बच्चों की देखी जा रही है। ऐसे में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा करना बेहद जरूरी था।