नागौर: राजस्थान के नागौर जिले की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठगी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो खुद को लॉटरी एजेंट बताकर रुपये दोगुने करने का झांसा देते थे। यही नहीं, ये आरोपी महिलाओं का भेष धारण कर लोगों को धोखा देने में भी माहिर थे। एक दिन पहले पकड़ में आए इन शातिर बदमाशों को मेड़ता पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कोर्ट तक परेड में बदमाश महिलाओं के भेष में ही नजर आए। फिल्मी गजनी की तरह उनके सिर का मुंडन भी करा दिया गया। आमजन के बीच पुलिस के अपराधियों में खौफ पैदा करने वाला इस जुलूस में भीड़ जुटी दिखी।

नागौर पुलिस ने इन तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया

मेड़ता सिटी थाने के प्रभारी धर्मेश दायमा ने बताया कि तीनों आरोपियों महिलाओं के वेष में गिरफ्तार किया था। उसी भेष में उनका जुलूस निकाला गया। बता दें कि इस ऑपरेशन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें अनिल कोठवानी, पूरणमल सिंधी और कुलभूषण पंजाबी शामिल हैं। आरोपी जयपुर, अलवर और खैरथल से पकड़े गए। गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने इन्हें घटनास्थल पर ले जाकर जुलूस भी निकाला, ताकि जनता को सतर्क किया जा सके।

 मेडता में 2 लाख की ठगी का था मामला

21 जुलाई 2025 को नागौर जिले के मेडता शहर में इफको एग्रो सेल कार्यालय के सामने एक व्यक्ति से दो लाख रुपये की ठगी की गई थी। आरोपी उसे रकम डबल करने का झांसा देकर नकदी लेकर फरार हो गए थे।

तकनीकी अनुसंधान और फिल्ड इंटेलिजेंस से मिली कामयाबी

डीएसटी टीम मेडता सिटी और स्थानीय थाना पुलिस ने मिलकर दस दिनों तक हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और करीब 800 किलोमीटर तक आरोपियों के मूवमेंट को ट्रैक किया। जोधपुर, पाली, अजमेर, जयपुर जैसे कई जिलों की मॉनिटरिंग कर आरोपियों की पहचान की गई।

ठगों को अंतरराज्यीय नेटवर्क, 100 से ज्यादा वारदातें कबूलीं

पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में करीब 100 से अधिक ठगी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। ये शातिर ठग न केवल अपनी असली पहचान छुपाते हैं, बल्कि नाम-पता भी बदल लेते हैं। इतना ही नहीं, महिलाओं के वस्त्र पहनकर पुलिस से बचने की कोशिश करते हैं।

पुलिस की सराहनीय कार्रवाई

डीएसटी टीम और मेडता सिटी थाना पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को लेकर जिले में प्रशंसा हो रही है। हाल ही नागौर के नए एसपी IPS मृदुल कच्छावा ने पदभार संभाला है और पुलिस टीमों की इस कामयाबी पर उन्होंने भी हौसला-अफजाई की है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

अनिल कोठवानी (31 वर्ष) — निवासी शंकर नगर, त्रिपोलिया बाजार, जयपुर
पूरणमल सिंधी (44 वर्ष) — निवासी एजीएस ग्रीन, अलवर
कुलभूषण पंजाबी (38 वर्ष) — निवासी मुरली बस्ती, खैरथल, जिला तिजारा