रांची। जमीन घोटाला मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई 23 अप्रैल को निर्धारित की है।

31 जनवरी को हुई थी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले राजभवन जाकर उन्‍होंने अपने पद से इस्‍तीफा दिया। जमीन घोटाला प्रकरण में सोरेन 15वें आरोपित हैं।

उनसे पहले जांच एजेंसी 14 लोगों को पहले गिरफ्तार कर चुकी थी। इस मामले में ईडी के दस समन, मुख्यमंत्री के माध्यम से लगातार समन की अवहेलना, ईडी की पूछताछ में संतोषजनक जवाब का नहीं मिलना उनकी गिरफ्तारी का कारण बना।

जमीन घोटाले में कब-कब कौन-कौन हो चुके हैं गिरफ्तार

14 अप्रैल 2023 : प्रदीप बागची, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान व भानु प्रताप प्रसाद।
चार मई 2023 : रांची के पूर्व उपायुक्त निलंबित आइएएस छवि रंजन।
सात जून 2023 : दिलीप कुमार घोष व अमित कुमार अग्रवाल।
तीन जुलाई 2023 : भरत प्रसाद व राजेश राय।
31 जुलाई 2023 : विष्णु अग्रवाल।
11 अगस्त 2023 : प्रेम प्रकाश।
31 जनवरी 2024 : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।