कील-मुंहासे और दाने
अगर आप चेहरे पर कील-मुंहासे और दानों से परेशान हैं तो सेब के सिरके को फिल्टर पानी में मिलाकर किसी रख लें। फिर रूई की मदद से त्वचा पर लगाएं। दस मिनट बाद चेहरे को धो दें। रोजाना सेब के सिरके के इस्तेमाल से फर्क दिखने लगेगा। सेब के सिरके में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरिल गुण होते हैं। जो त्वचा को धूल मिट्टी और ऑयल फ्री बनाते हैं।

सनबर्न से पहुंचाता है राहत
अगर धूप की वजह से टैनिंग हो गई है और जलन होती है तो सेब के सिरके से राहत मिलेगी।आधा कप सेब के सिरके को चार कप पानी में मिलाकर रख लें। फिर इसमे कपड़े को डुबोकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।रोजाना इसे लगाने से असर दिखने लगेगा।

डेड स्किन भी निकाले
अगर डेड स्किन त्वचा पर ज्यादा हो गई है तो सेब के सिरके की मदद से इससे निजात मिल सकती हैं। बस सेब के सिरके को गर्म पानी के टब में डाल दें। फिर करीब 15-20 मिनट तक इसमे बैठें। फिर नहा लें। सेब का सिरका त्वचा का पीएच लेवल सही करता है। जिससे त्वचा मुलायम और नर्म बनती है।

स्किन टोनर की तरह करें इस्तेमाल
रोजाना चेहरे को फेसवॉश से धोने के बाद सेब के सिरके को स्किन टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सेब के सिरके को फिल्टर पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर रख लें।