नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के चार साल और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एक साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए ‘आरोग्य मंथन का 25 सितंबर को उद्घाटन करने वाले हैं। मंत्रालय ने बताया कि आयोजन में शिक्षा क्षेत्र, थिंक-टैंक, उद्योग और मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र के वैश्विक और राष्ट्रीय विशेषज्ञों की सक्रिय भागीदारी होगी। स्वास्थ्य मंत्री 23 सितंबर को देशभर के एबी-पीएमजेएवाई के लाभार्थियों से बातचीत करने वाले हैं। बयान में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी. के. पॉल इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहने वाले हैं।
मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि एबी-पीएमजेएवाई की वर्षगांठ के मौके पर सभी राज्यों में ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ 15 से 30 सितंबर तक पहले ही मनाया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ के तहत, एबी-पीएमजेएवाई में भाग लेने वाले 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश योजना के लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर और जन अभियान आयोजित किये जा रहे हैं।