ग्रामीणों ने जंगली हाथियों को भगाने को लेकर इटकी मोड़ स्थित जंगल मे आग लगा दी। इससे हरही विंधानी जाने वाले मार्ग स्थित पतरा जंगल धू-धू कर जल रहा। उक्त जंगल मे पहुंचे चार जंगली हाथी आग लगाए जाने के बाद अलग-अलग दिशाओं में आबादी वाले क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं। जाहिर तौर पर जंगल में आग लगने से दूसरे जानवरों को भी तकलीफ होने लगी है। 

ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा

ग्रामीण बम-पटाखे फोड़ और मोटरसाइकिल का साइलेंसर खोलकर एक जंगली हाथी को मलार डैम तक खदेड़ कर ले गए। टोल प्लाजा स्थित मलार डैम में जंगली हाथी के घुसने के बाद दो जंगली हाथियों को बारीडीह गांव की ओर खदेड़ दिया गया। वहीं, एक जंगली हाथी तिलकसूती गांव की ओर चला गया है।

हाथियों से ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों के अनुसार, पांच जंगली हाथियों का एक झुंड आठ दिनों से इटकी प्रखंड के रानीडीह स्थित काठी में अपना बसेरा बनाए हुए है।

अलग से चार जंगली हाथियों के झुंड का इटकी क्षेत्र में प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों ने जंगल स्थित दो चारदीवारी के गेट को लात मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना गुरुवार रात करीब दस और ग्यारह बजे की है।