चंडीगढ़ :  पंजाब के अमृतसर में स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) की टीम ने रविवार सुबह भारत-पाक सीमांत इलाके से हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है। जानकारी के मुताबिक हथियारों की यह खेप पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से ड्रोन के जरिये कंटीली तारों के पास गिराई थी, जिसे सीमांत इलाके के किन्हीं तस्करों ने उठा कर आतंकियों तक पहुंचाना था। हथियारों की इस खेप में चार चीन निर्मित पिस्तौल हैं।

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ के पास सूचना थी, कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये कंटीली तारों के पास हथियार गिराए गए हैं, जिन्हें सीमांत तस्करों ने वहां से हटा कर आतंकियों को देना है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी वविंदर महाजन ने नेतृत्व वाली एसटीएफ की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर बताए गए सीमांत इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद एसटीएफ ने पुलिस की मदद से पूरे इलाके को घेर लिया और पुराने तस्करों के घरों में दबिश देकर पूछताछ की।