पांच राज्यों में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पार्टी ने 2023 चुनाव को लेकर राज्यों के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। इस बार कांग्रेस की नजर असदुद्दीन औवेसी के गढ़ हैदराबाद को फतह करने पर नजरें हैं। इसके लिए कांग्रेस पार्टी लंबे समय से प्रयास भी कर रही है। आगामी 4 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी तेलंगाना पहुंच रहे हैं। हाल के दिनों में कांग्रेस तेलंगाना नेताओं और राहुल गांधी के बीच इस तरह की यह दूसरी बैठक होगी। राहुल ने बुधवार को दिल्ली में अपने आवास पर राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेताओं से भी मुलाकात की थी। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी का कहना है कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने इन चुनाव में भाजपा की बी टीम के रूप में काम किया है। ऐसे में अब उनकी नजरें औवेसी के गढ़ हैदराबाद पर हैं। इसी कड़ी में चार अप्रैल को होने वाली बैठक में तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, सांसद उत्तम कुमार रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। तेलंगाना के AICC प्रभारी मनिकम टैगोर के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है।