प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय गुजरात दौरा समाप्त होने से पहले रविवार को गुजरात भाजपा इकाई की कोर कमेटी सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की और उन्हें इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जीत का मंत्र दिया।करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक के बारे में सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया और उसकी जीत के लिए सुझाव दिए। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई यह बैठक प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी, इसकी योजना बाद में बनाई गई थी। बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने मीडिया को बताया कि प्रदेश के नेतृत्व ने प्रधानमंत्री से कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने का अनुरोध किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सरकार और पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर खुशी जाहिर की।