होली बीतने के बाद अब बड़े शहरों को जाने वाली ट्रेनों में टिकट की मारामारी है। मार्च के अंत तक होली की वापसी की भीड़ होगी। उसके बाद अप्रैल के दूसरे सप्ताह से चैत्र नवरात्रि को लेकर अलग-अलग ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी।

ट्रेनों का बढ़ा दिया गया किराया

गर्मी की छुट्टियों को लेकर भी बुकिंग की गति तेज है। इसे ध्यान में रखकर रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही होली स्पेशल के रूप में चलने वाली ट्रेनों के फेरे जून तक बढ़ा दिए हैं।

धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-बीकानेर व कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। धनबाद, बोकारो व रांची होकर चलने वाली रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल अब जून तक चलेगी।

दो से चार अप्रैल तक लेट से चलेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस

जम्मूतवी से कोलकाता जानेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस अप्रैल के पहले सप्ताह में लेट से चलेगी। दो से चार अप्रैल तक जम्मूतवी से इस ट्रेन को रास्ते में 60 मिनट रोक कर चया जाएगा।

इस वजह से छह अप्रैल तक विलंब से धनबाद पहुंचने की संभावना है। रेलवे की ओर से बताया गया कि उत्तर00 रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में नान इंटरलाकिंग के कारण ट्रेन प्रभावित होगी।

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

  • 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस में चार से 25 अप्रैल तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
  • 12496 कोलकात-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस में पांच से 26 अप्रैल तक एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
  • 19608 मदार- कोलता साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक से 29 अप्रैल तक एक थर्ड एसी व एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच
  • 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस में चार अप्रैल से दो मई तक एक थर्ड एसी व एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच