नई दिल्ली । नौ अधिवक्ताओं ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। अब दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।सभी को 13 मई दिन शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इस संबंध में कानून मंत्रालय के तहत आने वाले न्याय विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई थी।अधिसूचना के अनुसार तारा वितास्ता गंजू, मिनी पुष्करण, विकास महाजन, तुषार राव गेडेला, मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा, सचिन दत्ता, अमित महाजन, गौरांग कंठ और सौरभ बनर्जी को उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।वहीं वरिष्ठता का क्रम कार्यलयों में कार्यभार संभालने की तारीख के अनुसार तय होगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 60 है।