केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने गुजरात दौरे पर गांधीनगर में स्थित ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद के 41वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का बखान किया। इस दौरान उन्होंने कहा अगर आप सब IRMA को गुरुदक्षिणा देना चाहते हैं तो ये प्रण लेकर जाइए कि मेरे पूरे जीवन में मेरी धरती ग्रामीण विकास से जुड़ी हुई होगी और गांव के गरीब को समृद्ध करने के लिए समर्पित रहेगी।कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा बिजली न होने के कारण लोग गांव से टूटते जा रहे थे और शहर की ओर जा रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर गांव के अंदर बिजली पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा ग्रामीण विकास का पहलू है गांव को सुविधायुक्त बनाना। इसके लिए गांव की दूर-दराज से कनेक्टिविटी जरूरी है।