बुधवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मृत्यु हुई। यह इस महीने कोरोना से यह दूसरी मृत्यु है। इससे पहले छह अप्रैल को एक बुजुर्ग मरीज की मृत्यु हुई थी। 517 नए कोरोना मरीज मिले और 388 मरीज स्वस्थ हुए। संक्रमण दर 16.97 दर्ज की गई।

गुरुग्राम में अप्रैल के 19 दिनों में 5359 कोरोना संक्रमित मरीज मिले चुके हैं। वहीं जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2660 हो गई है। 26 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और अन्य सभी होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग मार्च 2020 से अबतक 38,74,780 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है। जिसमें 3,07,239 मरीज मिले हैं और 3,03,546 मरीज स्वस्थ हुए है।

1033 मरीज की मृत्यु हुई है। गुरुग्राम में सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी, फरवरी, मार्च समेत सात महीने में 3145 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और सात मरीजों की मृत्यु हुई थे। इस वर्ष एक जनवरी से 31 मार्च तक 678 मरीज मिले है।

पांच दिन में मिले मरीज :

15 अप्रैल - 523 - 15.82

16 अप्रैल - 562 - 18 .43

17 अप्रैल - 461 - 16.38

18 अप्रैल - 461 - 16.36

19 अप्रैल - 517 - 16.97

76 वर्षीय मरीज को दोनों कोरोनाराेधी टीके लग चुके थे और एक निजी अस्पताल में इलाज ले रहा था। बुधवार को उसकी मृत्यु हुई है। इस महीने अभी तक 5359 मरीज मिले हैं दो मरीजों की मृत्यु हुई है। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। बचाव पर ध्यान रखे।