अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च से प्रारंभ होगा 3 मार्च को वित्त मंत्री कनुभाई देसाई गुजरात सरकार का बजट पेश करेंगे। सत्र की शुरुआत से पहले ही कांग्रेस व भाजपा एक दूसरे पर हमलावर है कांग्रेस ने जहां सत्र की अवधि बढ़ाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य को पत्र लिखा है। वही राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति करना चाहती है नियमों के अनुसार ही सत्र की अवधि तय होती है।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। बजट सत्र में पूरक मांगों के अलावा सरकारी विधेयक पर भी चर्चा होगी। बजट की तैयारियों को लेकर वित्त विभाग राज्य सरकार के अन्य विभागों के साथ कई दौर की बैठकें कर चुका है। बजट सत्र पर 4 दिन बजट विषय पर ही चर्चा होगी। उधर चुनावी वर्ष के चलते कांग्रेस बजट सत्र में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रही है। हाल ही द्वारका में कांग्रेस की तीन दिवसीय चिंतन शिविर मैं पार्टी ने जो रणनीति तय की है उसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र में किसानों की आर्थिक बदहाली महिलाओं की सुरक्षा युवाओं का बेरोजगार होना तथा कोरोना महामारी में मारे गए लोगों को मुआवजा आदि मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को लगातार गिरने का प्रयास करेगी।