भोपाल । प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। दोनों पार्टियां मोर्चे पर सक्रिय हो गई है। कांग्रेस की तरफ से अभी तक केवल कमलनाथ मोर्चे पर थे लेकिन अब पीसीसी चीफ के निर्देश पर अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एमपी में सक्रिय होंगे। 17 फरवरी से दिग्विजय सिंह प्रदेश की विधानसभाओं के सघन दौरे करेंगे। पहले चरण में 17 फरवरी को भोपाल जिले के बैरसिया व गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रथम सत्र की बैठक में मंडलम व सेक्टर के कार्यकर्ताओं से वन टू वन बातचीत करेंगे।
बैठक के दूसरे सत्र में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई एवं अन्य समस्त मोर्चा पदाधिकारी गणों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 3:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में भोपाल शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक के प्रथम सत्र में मंडलम सेक्टर के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। वे शाम 5 बजे दूसरे सत्र में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मोर्चा संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। जिला शहर व ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित इन बैठकों में प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनाये गए भोपाल जिले के समस्त प्रभारी व जिला कांग्रेस के पदाधिकारी आवश्यक रूप से हिस्सा लेंगे।