गुजरात के वडोदरा शहर में एक संवेदनशील इलाके से भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर जा रहे एक जुलूस के गुजरने के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। दोनों ओर से पथराव किया गया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात हुई। वडोदरा के सिटी पुलिस थाने में दोनों पक्षों के सदस्यों के खिलाफ दंगा करने और गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह झड़प सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पानीगेट दरवाजा क्षेत्र में हुई। विवाद की शुरुआत किसी बात को लेकर बहस से हुई और फिर पथराव शुरू हो गया।पानीगेट दरवाजा सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मांडवी इलाके में आता है। सोमवार रात करीब 11.15 बजे गणेश प्रतिमा एक जुलूस के रूप में ले जाई जा रही थी। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद दोनों समुदायों के बीच तनाव में बदल गया। देखते देखते पथराव शुरू हो गया। गनीमत रही कि पथराव में किसी को चोट नहीं आई।