हरियाणा | पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मंगलवार को मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादल छाये रहे, जिससे अधिकतम तापमान में 4.6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले मंगलवार को 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिससे गर्मी से मामूली राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का अनुमान जताते हुए 13 से 17 अप्रैल तक मौसम में व्यापक बदलाव का अंदेशा जाहिर किया है। प्रदेश में मौसम की पहली धूलभरी आंधी चलने की संभावना, गरज के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।