यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली से मुंबई के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 09003 नंबर की विशेष ट्रेन नौ, 16 और 23 जून को मुंबई सेंट्रल से शाम चार बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 09004 की विशेष ट्रेन 10, 17 और 24 जून को नई दिल्ली से अपराह्न 02.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। वानानुकूलित श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन मार्ग मे बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा तथा मथुरा में ठहरेगी।

ब्यास के लिए विशेष ट्रेन-

हजरत निजामुद्दीन से ब्यास के बीच अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। 04039 नंबर की ट्रेन 29 जून को हजरत निज़ामुद्दीन से शाम 07:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.05 बजे ब्यास पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 04040 नंबर की ट्रेन दो जुलाई को ब्यास से रात नौ बजे चलकर अगले दिन सुबह चार बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। मार्ग में इस विशेष ट्रेन का ठहराव नई दिल्ली, सब्जी मण्डी, अंबाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर होगा।