दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक के विस्तार पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत 100 और मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। सरकार सभी मोहल्ला क्लीनिक के डिजिटाइजेशन पर भी काम कर रही है।उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को मोहल्ला क्लीनिक के रखरखाव और विस्तार पर बैठक की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य अधिकारियों को 100 नए मोहल्ला क्लीनिक जल्द से जल्द खोलने का निर्देश दिया। सिसोदिया ने कहा, दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक मॉडल देश का ही नहीं बल्कि विश्व में प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली का अनूठा मॉडल है। दिल्ली में वर्तमान में 519 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे है, जिसमें 100 नए मोहल्ला क्लीनिक जल्द से जल्द जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन नए क्लीनिकों का काम अंतिम दौर में चल रहा है जल्द से जल्द मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा।