दिल्ली-एनसीआर में यलो अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में सितंबर के शुरू के तीन सप्ताह में मानसूनी बारिश में 49 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी। हालांकि, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सिर्फ दो दिन में बदरा कुछ यूं बरसे कि पूरे महीने की कमी पूरी हो गई। वहीं, बारिश की कमी के कारण सूखे का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक बाढ़ की स्थिति बन गई है। दिल्ली में शनिवार को यलो अलर्ट जारी किया गया है। एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद व गुरुग्राम में आज भी आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। अब 26 सितंबर को स्कूल खुलेंगे।मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे दक्षिण और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली व एनसीआर के ऊपर निम्न स्तर पर चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। इस कारण इन इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यूपी, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे भी बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के लिए 25 सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में शनिवार को भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।