भोपाल। आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत हितग्राहियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। ऐसे परिवार जिनका पहले से ही आयुष्मान कार्ड बना हुआ है और उनके परिवार में 70 साल के बुजुर्ग का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, तो उनके पूरे परिवार को दस लाख का पारिवारिक कवरेज मिल सकेगा। 70 साल से अधिक बुजुर्गों को आयुष्मान भारत निरामय में शामिल करने के लिए पूरे भारत में 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है कि इन हितग्राहियों को अब पारिवारिक आयुष्मान कार्ड कवरेज के साथ इस योजना का लाभ भी मिलेगा। यानी कि यदि आयुष्मान कार्ड श्रेणी में परिवार पहले से ही सम्मिलित है, को कुल मिलाकर 10 लाख तक का इलाज परिवार मुफ्त में करा सकेगा। इसके लिए सभी वरिष्ठ नागरिकों को अपने-अपने आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट और मोबाइल नं. का अपडेशन कराना अनिवार्य किया गया है।


घर बैठे बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आनलाइन ऐप पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड जनरेट कर सकता है। मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे ही 70 वर्षीय बुजुर्गों की उम्र का प्रूफ देकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए फिंगर प्रिंट का अपडेशन अनिवार्य है। यदि इलाज के दौरान फिंगर प्रिंट मैच नहीं होते हैं, तो आयुष्मान कार्ड नहीं चलेगा। इसलिए सभी आधार केंद्रों पर जाकर अपडेशन की प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जाए।