जेपी नड्डा दो दिवसीय गुजरात दौरे पर
अहमदाबाद | दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।तैयारियों के सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो दिनी दौरे पर अहमदाबाद पहुंच रहे हैं तो आप प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वडोदरा में टाउनहॉल मीटिंग करेंगे। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर में आयोजित दो दिनी राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।अहमदाबाद में एक भाजपा नेता ने बताया कि जेपी नड्डा दो दिनी दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों व गुजरात के पार्टी नेताओं की बैठकों में भाग लेंगे।तीन माह बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए उनकी यह यात्रा अहम है।नड्डा आज सुबह राजधानी गांधीनगर में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ई बाइक रैली का शुभारंभ करेंगे।
नड्डा और सीएम भूपेंद्र पटेल तथा गुजरात भाजपा के प्रभारी सीआर पाटिल आज राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भी शामिल होंगे। यह सम्मेलन गांधीनगर की एक पंचतारा होटल में हो रहा है। इसमें गुजरात के भाजपा शासित नगर निगमों के महापौर और उप महापौर शामिल होंगे। उनके अलावा देश के कई अन्य राज्यों के भी मेयर इसमें हिस्सा लेंगे।