मुरैना  | एयरफोर्स भारतीय सेना की सबसे अहम ताकत है । बालाकोट एयर स्ट्राइक हो या 1971 का युद्ध भारतीय वायुसेना ने अपने अदम्य साहस की बदौलत देश की सीमाओं पर तैनात नौसेनिकों की रक्षा में अहम भूमिका निभाई । यह बात इंडियन एयरफोर्स से रिटायर्ड होकर लौटे हवलदार गंधर्व सिंह गुर्जर ने कही । गंधर्व सिंह गुर्जर के रिटायर्ड होने के बाद उनके पैतृक गांव लौटने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया । इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रामचित्र महाना ने महाना हाउस पर स्वागत सम्मान का आयोजन किया था । यहां बता दें कि गंधर्व सिंह गुर्जर भारतीय वायुसेना में लगभग 25 वर्ष की सेवा देकर रायबरेली से सेवानिवृत्त हुए हैं । सेवानिवृत्त होकर आज पहली बार सड़क मार्ग से अपने गृहग्राम ग्वालियर के लिए निकले थे । इस दौरान उनका नूराबाद में सम्मान किया गया । इस मौके पर शोभाराम सिंह , मोहकम सिंह , संजय महाना , प्रवीण महाना , राजवीर रियाना भी मौजूद थे ।