चलती ट्रेन में आर्मी जवान की हत्या, बीकानेर रेल घटना से मचा हड़कंप
बीकानेर: राजस्थान में रेलवे से जुड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में चाकूबाजी की घटना घटित हुई, जिसमें गुजरात निवासी एक सैन्य जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में ही कोच अटेंडेंट्स और जवान के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते झगड़ा खूनी रंजिश में बदल गया। घटना 2 अक्टूबर को हुई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। कोच अटेंडेंट्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
कोच अटेंडेंट्स ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए
जानकारी के अनुसार, मृतक जवान की पहचान जिगर कुमार निवासी गुजरात के रूप में हुई है। वह फिरोजाबाद से जम्मूतवी एक्सप्रेस में सवार होकर बीकानेर आ रहा था। रास्ते में किसी बात को लेकर कोच अटेंडेंट्स से उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर कोच अटेंडेंट्स ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। यह घटना लूणकरणसर और बीकानेर के बीच चलती ट्रेन में हुई। हमले के बाद कोच में अफरा-तफरी मच गई। अन्य यात्रियों ने किसी तरह स्थिति को संभालने की कोशिश की।इसके बाद बीकानेर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही घायल जवान को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल
जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि घटना के बाद कोच अटेंडेंट्स को निगरानी में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि किसी बात पर कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि चाकू ट्रेन में कैसे लाया गया और क्या अन्य किसी स्टाफ की इसमें भूमिका थी। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।


छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने ‘आवास मेला 2025’ के लोगो का किया अनावरण
किसान जे.ई. कैंथा ने सहकारी समिति से लिया टोकन
दक्षिण के तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए जगदलपुर से 356 तीर्थयात्रियों का जत्था हुआ रवाना
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और नवाचारी सोच को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव


