जींद: हरियाणा के जींद जिले में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं, जहां गुरुवार को दिनदहाड़े एक गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चाबरी गांव के सरपंच रोहताश के रूप में हुई है, जिनकी हत्या उन्हीं की लाइसेंसी पिस्तौल से कर दी गई। पुलिस के अनुसार, रोहताश पर यह हमला राधाना और पिंडारा के बीच सड़क पर उस समय हुआ, जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने पहले उन्हें बुरी तरह पीटा, फिर उनकी लाइसेंसी पिस्तौल छीनकर उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही रोहताश की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पिस्तौल घटनास्थल पर ही पड़ी मिली।

चौंकाने वाली बात यह है कि गोली लगने से कुछ ही मिनट पहले रोहताश ने पुलिस की इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर मदद मांगी थी। कॉल रिकॉर्ड में उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझ पर हमला कर रहे हैं। मेरी पिस्तौल छीन ली है। कृपया मुझे बचाइए, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी। रोहताश की हत्या ने पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों को हिलाकर रख दिया है। वह न केवल चाबरी गांव के निर्वाचित सरपंच थे, बल्कि उनकी छवि एक शांत और विवादों से दूर रहने वाले व्यक्ति की थी। वह अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं।
 
पंचायत चुनाव में मिली थी बड़ी जीत

रोहताश अगस्त 2023 में हुए पंचायत चुनाव में चुने गए थे। गौरतलब है कि चाबरी और उसके पड़ोसी गांव भिदाताना ने 2022 के पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया था, जिसके बाद दोबारा हुए चुनावों में रोहताश ने कुल 1,029 वोटों में से 611 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। यह हत्या हाल के दिनों में जींद जिले में हुई हत्याओं की लंबी श्रृंखला का हिस्सा है। पिछले एक महीने में जिले में कम से कम 11 हत्याएं हो चुकी हैं, जिनमें कई मामलों का संबंध गैंगवार, पारिवारिक रंजिशों और व्यक्तिगत दुश्मनी से है।

कब-कब हुई हत्याएं

20 जून: खरकरमजी गांव में शराब ठेकेदार की हत्या
24 जून: जोगिंदर नगर, भिदाताना और सफा खेड़ी में तीन अलग-अलग हत्या मामले
26 जून: जुलाना में चचेरे भाई ने युवक की हत्या कर दी
27 जून: जलालपुर खुर्द में बलजीत उर्फ 'बादल सैनी' की हत्या
5 जुलाई: पौली गांव के पास गैंगवार में कुख्यात अपराधी ऋषि लोहान की हत्या
6 जुलाई: काबरचा गांव में पूर्व सरपंच के बेटे की चाकू मारकर हत्या

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। रोहताश के बेटे के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।