मायके की राह में हुआ दर्दनाक अंत, मोगा में महिला की बाइक से गिरकर मौत
मोगा (पंजाब)। मोगा जिले के बाघापुराना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की माैत हो गई। मृतका की पहचान ज्योति निवासी मोगा के रूप में हुई है, जिसकी शादी कोटकपूरा में हुई थी।
जानकारी के अनुसार, सावन के महीने में मायके आने के लिए ज्योति अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर कोटकपूरा से मोगा की ओर रवाना हुई थी। जैसे ही वे बाघापुराना के मुख्य बाजार में पहुंचे, पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रहे एक टिप्पर वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि उसका भाई बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एंबुलेंस के ज़रिए ज्योति को मोगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बाघापुराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक घायल महिला को अस्पताल भेजा जा चुका था। बाद में अस्पताल से सूचना मिली कि महिला की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस द्वारा परिजनों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है।