नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में तेजी से रात का तापमान गिरता जा रहा है. ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिस वजह से लोगों को गर्मी और उमस का सामना अब नहीं करना पड़ रहा है. ना ही गर्मी, अब न ही उमस लोगों को परेशान कर रही है. ठंडी हवाओं के साथ ही रात का तापमान काफी तेजी से गिरता जा रहा है. अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली का रात का तापमान यानी न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान भी 20 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

दिल्ली एनसीआर की रातों में लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है, लेकिन दिन के तापमान में अभी कोई अंतर नहीं देखा जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग पूर्वानुमान यह कहता है कि फिलहाल आने वाली 14 तारीख यानी 14 अक्टूबर तक पूरे दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान इसी तरह गिरता रहेगा.

जानें कब गिरेगा दिन का तापमान
ऐसे में दिन में सर्दी कब पड़ेगी. इसको लेकर जब मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों और स्काईमेट वेदर के वैज्ञानिकों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि दिन के तापमान में अगले सप्ताह से गिरावट होनी शुरू हो जाएगी. दिन के तापमान में हल्की ठंड का एहसास अगले सप्ताह से महसूस होने लग जाएगा. हालांकि कोहरे को लेकर अभी कोई भी पूर्वानुमान नहीं है.

जानें क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक 
स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत ने बताया कि अरब सागर पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो जाएगा. इसका असर भारत के किसी भी भूभाग पर दिखाई नहीं देगा. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है.  इसके प्रभाव से भारत के पूर्वी तट सहित उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होगी. उत्तरी तमिलनाडु से दक्षिण पूर्वी अरब सागर तक एक निम्न दबाव की रेखा बनी है और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी पूर्वी अरब सागर के ऊपर है.

इन सब के मिले-जुले प्रभाव से दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश की संभावना है. पहाड़ों पर चल रही बर्फबारी अब रुक जाएगी. पहाड़ों सहित उत्तर भारत और मध्य भारत में तेज धूप निकलेगी, जिससे दिन का तापमान बढ़ेगा. उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली सर्द हवाएं रात के तापमान को कम कर सकती हैं.