हैदरगढ़, बाराबंकी । विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने और उन्हें नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाताओ को जागरूक करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा के निर्देशानुसार न्याय पंचायत चौबीसी के नोडल प्रभारी मुबीन अहमद के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता मशाल रैली का आयोजन किया गया। मशाल रैली का शुभारंभ प्रा वि भिखरा-1 से होते हुए प्रा.वि.चौबीसी-1, रक्सहा , प्रा.वि मरुई ,प्रा.वि. ओहरामऊ, प्रा.वि. किरसिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरवल किरसिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोलवा तथा प्रा.वि.  बम्हरौली आईमा पहुंची। जहां पर रैली का समापन भी हुआ। शिक्षकों द्वारा हाथों में पोस्टर लिए हुए, नारों, स्लोगनो द्वारा लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। यह संदेश दिया गया कि मतदान सबका अधिकार है तथा 27 फरवरी 2022 को सभी कार्य छोड़कर अनिवार्य रूप से मतदान करना है। सभी को शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर नोडल प्रभारी मुबीन अहमद ,समस्त शिक्षक संकुल, प्रदीप मिश्रा, उदयभान सिंह, राम सिंह, सूर्यपाल, विमला सिंह,अभय पांडेय विजय कुमार चौधरी, सीमा, पल्लवी गौतम, हर्शल सिंह, राजेश कुमार,कपिल वर्मा, शालिनी, राम सजीवन ,रामरूप ,श्याम सुंदरी, रसूल अहमद ,सुमन शर्मा एवं सम्बंधित विद्यालय के समस्त बी.एल.ओ, पदाभिहीत एवं शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।