अहमदाबाद महानगर में 2008 में किए गये सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में विशेष अदालत संभवत: 18 फरवरी को फैसला सुनाएगी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने फैसला सुरक्षित रखा है। इंडियन मुजाहिदीन नामक आतंकी संगठन ने गुजरात दंगों का बदला लेने के लिए जुलाई 2008 शाम को अहमदाबाद में सिलसिलेवार 21 बम धमाके किये थे इसके 77 आरोपियों में से विशेष अदालत ने 49 को दोषी माना जबकि 28 को सबूतों के अभाव में छोड़ दिया।

धमाकों में 56 लोग मारे गये थे जबकि सवा दो सौ से अधिक घायल हो गये थे। विशेष अदालत ने शुरुआत में साबरमती जेल में ही केस का ट्रायल शुरु किया तथा बाद में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए आरोपियों की सुनवाई की। विशेष न्यायाधीश ए आर पटेल ने गत दिनों इस मामले में फैसला देने की बात कही थी।