नोएडा।ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के बाद उत्पन्न हुआ वायु प्रदूषण सोमवार को लगभग एक घंटे हुई बारिश से धुल गया। खासकर विस्फोटकों से उत्पन्न हुई कई तरह की ऑक्साइड खत्म हो गई हैं। वायु प्रदूषण प्रदूषण के जानकारों के अनुसार बारिश ने बड़ी राहत दी है, नहीं तो कम से कम एक सप्ताह तक आसपास के क्षेत्रों में इसका असर रहता। इससे सांस के रोगियों सहित सामान्य लोगों को परेशानी हो सकती थी। हानिकारक गैस डेढ़ से दो किलोमीटर, धूलकण 10 किलोमीटर तक फैल गए थे।वायु प्रदूषण विशेषज्ञ सचिन पंवार ने बताया कि ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के बाद वायु प्रदूषण चिंता का विषय था, लेकिन बारिश ने इसे खत्म कर दिया है। खासकर डायनामाइट से उत्पन्न हुई हानिकारक गैस खत्म हो गई है। ब्लास्ट के बाद से नाइट्रोजन डाईऑक्साइड , नाइट्रिक ऑक्साइड , कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर ऑक्साइड आदि उत्पन्न हो सकते हैं।