जैसलमेर की नव-नियुक्त कलेक्टर टीना डाबी एक्शन में आ गई हैं। गुरुवार को उन्होंने जिले के मोकला ग्रामपंचायत मुख्यालय और रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान टीना ने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। बता दें कि बुधवार को ही टीना डाबी ने राजस्थान के सबसे बड़े जिले जैसलमेर में कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया था।गुरुवार को कलेक्टर टीना डाबी मोकला ग्रामपंचायत मुख्यालय और रामगढ़ पंचायत समिति सभागार पहुंची। जहां जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके बाद उन्होंने सीएचसी रामगढ़ का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सीएचसी में साफ-सफाई रखने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले जैसलमेर कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद टीना डाबी ने कहा था वह जिले को पर्यटन का हब बनने का प्रयास करेंगी। यह बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां के पर्यटन को कैसे बढ़ाया जाए इस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि वह बॉर्डर पर्यटन, दूसरे जिलों और राज्यों से शहर की कनेक्टविटी सहित अन्य चीजें उनकी प्राथमिकता में रहेगीं। पानी, पढ़ाई और बेटियों को लेकर वह विशेष रूप से काम करेंगी।